औरंगाबाद, जनवरी 10 -- औरंगाबाद के सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार ने रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लैब, ओपीडी, प्रसव कक्ष, ऑपरेशन कक्ष और ओटी सहित विभिन्न विभागों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक नेहा सिन्हा और चिकित्सक डॉ सुबोध कुमार ने सिविल सर्जन का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। डॉ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि जिले के नए सिविल सर्जन ने पहली बार रफीगंज स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और कायाकल्प व एनक्वास से सम्मानित इस केंद्र की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। इस अवसर पर विकास कुमार सिंह, बीएमसी सुभाष कुमार, बीसीएम सनी कुमार, अकाउंटेंट राजेश कुमार, लैब टेक्नीशियन रविंद्र कुमार, डाटा ऑपरेटर निर्भय कुमार और ...