औरंगाबाद, सितम्बर 10 -- प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 245 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि जांच के दौरान ब्लड, बीपी, वजन सहित आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। जांच उपरांत महिलाओं को पौष्टिक नाश्ता और दवाएं दी गईं। इस मौके पर फैमिली प्लानिंग काउंसलर प्रमिला कुमारी, एएनएम राधा कुमारी, सुमित्रा देवी, सुमन कुमारी, सरस्वती कुमारी, पिंकी माला, दमन तिग्गा, लैब टेक्नीशियन रंजीत कुमार, रिंकी कुमारी, रविंद्र कुमार, नदीम अख्तर समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...