औरंगाबाद, जनवरी 10 -- रफीगंज प्रखंड के कोटवारा और चरकावां पंचायत के कई गांवों में जदयू द्वारा सदस्यता अभियान आयोजित किया गया। अभियान का नेतृत्व अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विजय विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि भोला चौधरी, उमेश पासवान, विनोद सिंह और जदयू प्रखंड अध्यक्ष मधुकर लाल कुशवाहा ने किया। कार्यक्रम में सैकड़ों पुरुष और महिलाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और जदयू की नीतियों तथा नेतृत्व पर विश्वास जताया। नेताओं ने कहा कि जदयू सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों और सामाजिक न्याय की नीतियों से प्रभावित होकर लोग बड़ी संख्या में पार्टी से जुड़ रहे हैं। इस अवसर पर प्रदीप विश्वकर्मा, कुंदन प्रसाद, रितेश चौधरी, शैलेश सिंह, अखिलेश सिंह, पवन चौधरी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...