औरंगाबाद, जून 18 -- रफीगंज में अधूरे रेल ओवरब्रिज पर वाहनों का संचालन शुरू होने और रेलवे फाटक बंद किए जाने से स्थानीय लोगों में नाराजगी है। बुधवार को बंद फाटक के पास दर्जनों लोग एकत्रित हुए और रेल प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया। डॉ. तुलसी यादव, लड्डू खां, सिद्धी यादव और पैक्स अध्यक्ष लालमोहन यादव ने बताया कि नवनिर्मित रेल ओवरब्रिज के नीचे दोनों तरफ पक्की सड़क का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है। इस वजह से हाईवे से उतरने और चढ़ने वाले वाहनों के बीच आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि अधूरी व्यवस्था के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ओवरब्रिज पर जाने के लिए सीढ़ियों का निर्माण नहीं हुआ है और रेलवे फाटक को पूरी तरह सील भी नहीं किया गया है। पुल की लंबाई अधिक होने और दोनों तरफ घनी आबादी होने के कारण लोग पैदल या साइकिल से बंद...