औरंगाबाद, दिसम्बर 23 -- रफीगंज थाना क्षेत्र के सिहुली खैरा बिगहा गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में संतोष यादव और दीप माला कुमारी घायल हो गए। दोनों घायलों का इलाज रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। इस संबंध में संतोष यादव ने सुमित कुमार, अमित कुमार, मीना देवी और लालसा कुमारी को नामजद आरोपी बनाया है। आवेदन में आरोप लगाया गया है कि आरोपी उन्हें कमजोर समझकर लाठी डंडे से मारपीट करते हैं। खेत में फसल लगाने से मना करते हैं। जान से मारने की धमकी भी देते हैं। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...