औरंगाबाद, अगस्त 24 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज प्रखंड के धरहारा और नीमा चतुर्भुज गांव में विद्युत विभाग की छापेमारी के दौरान बिजली चोरी के तीन मामले सामने आए। विभाग की कार्रवाई में मीटर बाईपास कर सीधे पीवीसी तार से बिजली उपयोग किए जाने की पुष्टि हुई। जेई संतोष कुमार ने तीनों उपभोक्ताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिया। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने पुष्टि की कि विद्युत विभाग की शिकायत पर तीनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...