औरंगाबाद, अक्टूबर 11 -- रफीगंज थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में विजय पासवान के तीन वर्षीय पुत्र पृथ्वी राज की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। यह घटना गांव के मंदिर के पास खेलने के दौरान हुई। मृतक के मामा संजय पासवान ने बताया कि बच्चा अचानक बेहोश हो गया। उसे डॉक्टर के पास ले जाते समय ही उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष शंभू कुमार और एसआई मिथिलेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार सुबह खेलने के दौरान बच्चा घायल हो गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...