औरंगाबाद, जनवरी 28 -- रफीगंज के काली स्थान के समीप एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन विधायक प्रमोद कुमार सिंह और एसबीआई मुख्य शाखा के प्रबंधक राजन कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर सीएसपी संचालक की ओर से विधायक को माला, अंगवस्त्र और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। विधायक प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि ग्राहक सेवा केंद्र जैसी लघु बैंक शाखा खुलने से आम लोगों को बैंकिंग सेवाओं में काफी सहूलियत मिलेगी और उन्हें दूर स्थित बैंक शाखाओं तक नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने इस पहल को क्षेत्र के लिए उपयोगी बताते हुए लोगों को शुभकामनाएं दीं। उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा नेता संतोष साहू, शिवदयाल गुप्ता, संगीता प्रसाद, सीएसपी संचालक प्रीति कुमारी, बबीता कुमारी, चंदन, अमित, संजय ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...