औरंगाबाद, जून 13 -- रफीगंज प्रखंड मुख्यालय में उत्तर कोयल नहर के कुटकु डैम में फाटक लगाने और मगध के खेतों में पानी लाने की मांग को लेकर किसानों का धरना 150वें दिन भी जारी रहा। लोजपा (रा.) के प्रदेश महासचिव प्रमोद सिंह ने धरनार्थियों को समर्थन देते हुए उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि नहर का पानी किसानों के लिए अति आवश्यक है, क्योंकि भारत में 65 प्रतिशत आबादी खेती पर निर्भर है। उन्होंने किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन की सराहना की और सभी दलों से एकजुट होकर समर्थन करने की अपील की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से मिलकर किसानों की समस्या उठाने और झारखंड में विस्थापितों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। धरना लड्डू खां और तुलसी यादव की अध्यक्षता में हुआ जबकि सिद्धी यादव और सत्येंद्र यादव ने संचालन किया। इस अवसर पर शिवनंदन यादव, भोला ...