औरंगाबाद, दिसम्बर 28 -- रफीगंज प्रखंड के दो अक्रियाशील पैक्स का कार्य निर्बाध रूप से संचालित कराने के उद्देश्य से उन्हें क्रियाशील पैक्स में टैग किया गया है। जिला सहकारिता पदाधिकारी की ओर से निर्गत पत्र के अनुसार अक्रियाशील पैक्स भदुकी कला को क्रियाशील पैक्स बलिगांव से तथा अक्रियाशील पैक्स कोटवारा को क्रियाशील पैक्स भदवा से संबद्ध किया गया है। इस व्यवस्था से भदुकी कला और कोटवारा के किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर धान बिक्री की सुविधा मिलेगी और वे बिचौलियों के शोषण से भी बच सकेंगे। इस संबंध में भदवा पैक्स अध्यक्ष नीरज कुमार और बलिगांव पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने किसानों से अपील की है कि वे अपने पैक्स के माध्यम से ही धान की बिक्री करें ताकि उन्हें निर्धारित समर्थन मूल्य का लाभ मिल सके और बिचौलियों से सतर्क रहकर अपनी म...