औरंगाबाद, जनवरी 28 -- औरंगाबाद जिले में रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और नवीनगर रेफरल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू होगी। इसके साथ ही सदर अस्पताल में प्रसव वार्ड में अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलेगी। बुधवार को आयोजित बैठक में इस पर सहमति दी गई। वर्तमान में अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं होने से गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानी हो रही थी। औरंगाबाद की डीएम अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (पीसीपीएनडीटी) अधिनियम, 1994 के अंतर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले के अंतर्गत संचालित सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों की अद्यतन स्थिति के संबंध में सिविल सर्जन ने जानकारी दी। सीएस ने कहा कि सदर अस्पताल, औरंगाबाद के प्रसव कक्ष, नवीनगर रेफरल ...