लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- आगामी 18 नवंबर को होने वाली रन फॉर यूनिटी पैदल यात्रा की तैयारी को लेकर शुक्रवार को विधायक अमन अरविंद गिरी ने ममरी गांव में कार्यकर्ताओं और ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की। बैठक में यात्रा को सफल बनाने के लिए आवश्यक रणनीति और व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। विधायक ने कार्यकर्ताओं से कहा कि यह यात्रा एकता और राष्ट्रीय अखंडता का संदेश देने का माध्यम है, इसलिए सभी की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। इस अवसर पर भेखराम वर्मा गुरुजी, अरविंद वर्मा, पूर्व प्रधान विजेंद्र कुमार वर्मा, ध्रुव कुमार वर्मा, स्वामी दयाल, मुनेंद्र सिंह, सत्येंद्र कुमार सोनी, सुनील कुमार अर्कवंशी, चांद खान, सूरज गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...