हापुड़, अक्टूबर 31 -- लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को पुलिस प्रशासन की ओर से रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एकता और राष्ट्र निर्माण के संदेश के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। गढ़, सिंभावली और बहादुरगढ़ क्षेत्र में एक साथ हुई इस दौड़ में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी और स्थानीय युवाओं ने हिस्सा लिया। गढ़ कोतवाली क्षेत्र में इंस्पेक्टर मनोज बालियान ने पुलिस टीम के साथ ठंडी सडक़ पर दौड़ लगाई और युवाओं को नशा मुक्ति तथा एकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए जो योगदान दिया, वह आज भी प्रेरणा का स्रोत है। दौड़ के दौरान पुलिस कर्मियों ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत और नशा छोड़ो, देश जोड़ो जैसे नारे लगाए। स्थानीय लोगों ने भी सडक़ ...