भागलपुर, जनवरी 22 -- रन्नूचक में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर था बंद, मरीज लौटे नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, स्वास्थ्य उपकेंद्र रन्नूचक मकंदपुर में बुधवार को दोपहर 12 बजे कोई भी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद नहीं मिला। केंद्र के बाहर ताला लटका था। इस कारण इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को लौटना पड़ा। स्थानीय लोगों के अनुसार, निर्धारित समय पर भी उपकेंद्र बंद रहने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान उप प्रमुख सविता राय पहुंची और इस संबंध में प्रभारी प्रबंधक एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। मामले की जानकारी सिविल सर्जन को दी गई। सिविल सर्जन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए उपकेंद्र के समय पर खुलने-बंद होने, नियमित सेवाएं बहाल रखने तथा दवा वितरण की व्यवस्था दुरुस्त कर...