रांची, सितम्बर 12 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड के हाथी प्रभावित गांवों के लोग अब अपनी सुरक्षा के लिए खुद आगे आ रहे हैं। लगातार हो रहे हाथियों के उत्पात से परेशान ग्रामीणों ने अब संगठित होकर सामूहिक प्रयास शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का मानना है कि यदि वे एक-दूसरे को समय रहते सूचना देंगे और सामूहिक तैयारी करेंगे, तो गांव और जान-माल की रक्षा बेहतर तरीके से की जा सकती है। गांव के युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर हाथियों के भ्रमण की जानकारी एक-दूसरे तक पहुंचाने के लिए एक विशेष व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है। इस ग्रुप के माध्यम से हाथियों के आने-जाने की ताजा जानकारी तुरंत साझा की जा रही है, ताकि आसपास के गांव के लोग समय रहते सतर्क हो सकें। ग्रामीणों का कहना है कि पहले सूचना के अभाव में हाथियों के गांव पहुंचने पर अफरा-तफरी मच जाती थी, लेकि...