रांची, जनवरी 14 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र के खटखुरा पंचायत अंतर्गत बेलिकिदुरा कुरुथटोला में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक हादसे में 27 वर्षीय युवक की बिजली के करंट से मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी सुरेश सिंह (पिता-पियून सिंह) के रूप में की गई है। घटना से पूरे गांव में शोक और मातम का माहौल व्याप्त है। जानकारी के अनुसार सुरेश सिंह मानसिक रूप से विक्षिप्त था। मंगलवार की शाम वह गांव के समीप स्थित 11 हजार केवीए प्रवाहित बिजली पोल पर अचानक चढ़ गया। पोल पर चढ़ते ही उसे तेज करंट लगा, जिससे वह संतुलन खोकर नीचे गिर पड़ा। करंट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। बुधवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही रनिया थाना प्रभारी श्यामल शुभंकर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब...