रांची, जनवरी 19 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र की सोदे पंचायत के निरसिंग गांव के पास ट्रैक्टर पलटने दो किसान की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। घटना सोमवार की दोपहर एक बजे की है। मृतकों में सोदे राइसोम टोला निवासी 55 वर्षीय गुसलू बडिंग और 40 वर्षीय मंगल सुरीन शामिल हैं। घायलों में ट्रैक्टर चालक बिरसू चिक बड़ाइक (कराकेल निवासी), तेलगा बडिंग, लोड़गो बडिंग (पिता-पुत्र), चोयता बडिंग, लेचा बडिंग और बुधवा बडिंग (सभी सोदे राइसोम टोला निवासी) शामिल हैं। घायलों का प्राथमिक उपचार सीएचसी रनिया में डॉ नितेश कुमार की देखरेख में किया गया इसके बाद सभी को सदर अस्पताल खूंटी रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह सोदे राइसोम टोला निवासी तेलगा बडिंग के घर की मरम्मत के लिए गांव के कुछ लोग श्रमदान में शामिल होकर एक ट्रैक्टर से पास के जंगल...