आगरा, जून 16 -- एनसीआरएमयू लाइन शाखा आगरा द्वारा सोमवार को रनिंग कर्मचारियों की मांगों को लेकर लोको पायलट-ट्रेन मैनेजर लॉबी पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। वर्षों से सहायक से चालक गुड्स में प्रमोशन नहीं मिलने, पड़ोसी मंडलों से किमी बैलेंस न करने सहित अन्य मांगों पर रेलर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सहायक मंडल सचिव हरिओम भारद्वाज, अभिमन्यु वर्मा, बृजपाल सिंह, रवि तिवारी, सत्येंद्र यादव, नाहर सिंह मीणा, अरुण शर्मा, बनवारी यादव, दाऊदयाल गौतम, रामबाबू, संतोष शर्मा, ओपी सिंह, राकेश मीना, दामोदर जोगी, गंगाराम मीना, अनूप सिंह आदि मौजूद रहे। प्रदर्शन से पूर्व सभी रेलकर्मियों ने अहमदाबाद हादसे में मारे गए लोगों को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...