हांगकांग, अक्टूबर 20 -- हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार की अहले सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। दुबई से आ रहा एक मालवाहक विमान हांगकांग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड करते हुए हादसे का शिकार हो गया और विमान रनवे से फिसलकर समुद्र में जा गिरा। इस दौरान विमान की ग्राउंड-सर्विस वाहन से टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मृतक ग्राउंड सर्विस में श्रमिक थे। हांगकांग स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा सोमवार की अहले सुबह लगभग 3.53 बजे हुई, जब तुर्की की एयर एसीटी द्वारा संचालित अमीरात स्काईकार्गो की उड़ान संख्या EK9788, दुबई में अल मकतूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (DWC) से उड़ान भरने के बाद उत्तरी रनवे 07R पर उतरी। यह एक बोइंग विमान था, जो रनवे पर फिसलकर वहां से सटे समुद्र में आंशिक रूप से डूब ग...