संभल, सितम्बर 14 -- दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में रविवार को शहर में रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा भगवान नेमिनाथ के 10 लक्षण पर्व पूर्ण होने के पश्चात निकाली गई। रथयात्रा में जैन समाज का संदेश जियो और जीने दो दिया गया। रथ यात्रा में उप जिलाधिकारी आशुतोष तिवारी समेत चंदौसी जैन समाज के आसपास के बहजोई, बिलारी, संभल, इस्लामनगर आदि के लोग शामिल रहे । भगवान को रथ पर लेकर बैठने की बोली संदीप जैन व सारथी की बोली अशोक जैन ने ली। रथयात्रा में भोपाल चंद जैन, अनिल जैन, अशोक जैन, सुबोध जैन, संजय जैन, अजय जैन, गौरव जैन, लोकेश जैन, शिरोमणि जैन, मोहित जैन, पवन जैन विजय जैन, नितिन जैन, आभास जैन, इंद्रेश जैन सुनीता जैन, महिमा जैन, रिया जैन, रेनू जैन, निशा जैन, ईशा जैन, ज्योति जैन, शिखा जैन आदि शामिल रहे। जैन समाज के अध्यक्ष अंकित जैन ने बताया है सर्व समाज...