नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- ज्योतिष शास्त्र में कई प्रभावशाली रत्न मौजूद है। मान्यता है कि अगर ज्योतिष के मुताबिक सही समय और सही रत्न को धारण किया जाए, तो जीवन बदल जाता है। हर रत्न का संबंध किसी ना किसी ग्रह या देवी-देवता से रहता है। आज हम आपको गोमेद रत्न के बारे में बताएंगे, जिसे हेसोनाइट गार्नेट कहा जाता है। यह रत्न राहु ग्रह से संबंधित है। मान्यता है कि यदि राहु कुंडली में गड़बड़ जगह बैठ जाए, तो जीवन में डर, भ्रम, पैसों की परेशानी और गलत फैसले बढ़ जाते हैं। ऐसे में गोमेद को राहु के असर को संतुलित करने वाला रत्न माना जाता है। चलिए इसे पहनने के नियम और फायदे जानते हैं। किन्हें पहनना चाहिएज्योतिष के मुताबिक गोमेद रत्न को आमतौर पर वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला और कुंभ राशि वालों के लिए शुभ माना जाता है। लेकिन इसे धारण करते वक्त कुंडली देखना फिर भी...