नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- टाटा ट्रस्ट्स (Tata Trusts) में चल रहा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। अब इस लड़ाई में एक नया मोड़ आ गया है। इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार रतन टाटा के करीबी रहे मेहली मिस्त्री (Mehli Mistry) टाटा ट्रस्ट्स से बाहर हो सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार चेयरमैन नोएल टाटा, वाइस चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन और ट्रस्टी विजय सिंह ने उन्हें बाहर करने के लिए मतदान किया है। ये तीन अहम सदस्य मेहली मिस्त्री के कार्यकाल को आगे ना बढ़ाने पर एकमत हैं। टाटा संस में सर रतन टाटा ट्रस्ट और सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट की होल्डिंग 51 प्रतिशत है। वहीं, सभी अन्य ट्रस्ट्स को मिला लिया जाए तो यह होल्डिंग 66 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी। इस लिहाज से टाटा ट्रस्ट्स का ट्रस्टी होना काफी अहम माना जाता है। यह भी पढ़ें- सोना हुआ और सस्ता, करीब Rs.10,000 टू...