जहानाबाद, सितम्बर 18 -- रतनी, निज संवाददाता प्रखंड प्रमुख रतनी फरीदपुर अशरफी खातून के खिलाफ प्रखंड क्षेत्र के दस पंचायत समिति सदस्यों ने डीएम अलंकृता पांडे एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। डीएम को दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि प्रखंड प्रमुख की मनमानी इस कदर बढ़ी हुई है कि 15वीं एवं षष्टम वित्त आयोग की उपलब्ध राशि की आलोक में योजनाओं के चयन के लिए बैठक कराई जाती है। जिसमें पंचायत समिति सदस्य अपने क्षेत्र की योजनाओं को मद् वार लिखित योजना देते हैं। पंचायत समिति की योजनाओं को बैठक पंजी में अंकित किया जाता है लेकिन उसके बाद मनमानी तरीके से उस पंजी में प्राथमिकता सूची बनाई जाती है। प्रखंड प्रमुख अपने पंचायत में 20-20 योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लेते हैं जबकि अन्य पंचायतों में एक या एक भी नहीं योज...