मुजफ्फर नगर, जून 9 -- रतनपुरी थाना क्षेत्र के भनवाडा गांव में रविवार की रात भर चोरों ने ताडंव किया। एक ही रात में चार घरों से नगदी समेत लाखों कीमत के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। सोमवार की सुबह घर में हुई चोरी का पता लगा तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। चोरी की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने चारों पीड़ितों के घर पहुंच कर जांच पड़ताल की। गांव में एक जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर की तलाश में पुलिस जुट गई है। वहीं घटना से गांव में दहशत बनी हुई है। पीड़ितों की ओर से रतनपुरी थाने में तहरीर दी गई है। गांव भनवाडा में रविवार की रात को चोरों ने चार घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। गांव निवासी नौशाद पुत्र मुस्तकीम के घर से चोर एक जोडी चांदी की पाजेब,दो ताबीज के अलावा दस हजार की नगदी चोरी हुई। इसके अलावा श...