मऊ, अगस्त 28 -- पहसा। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश शासन के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने रतनपुरा नगर में रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण तथा रतनपुरा प्रखंड के दक्षिणांचल गांव खालिसपुर एवं ठैचा चट्टी से मऊ जनपद मुख्यालय तक बस चलवाए जाने की मांग संबंधी प्रस्ताव सौंपा। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने जब परिवहन मंत्री रतनपुरा आए थे, तो उन्होंने जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य से बस स्टैंड तथा बस चलवाए जाने संबंधी प्रस्ताव पत्र भेजने का जिलाध्यक्ष को निर्देश दिया था। बस स्टैंड की मांग भाजपा के मंडल अध्यक्ष दयाशंकर श्रीवास्तव उर्फ दीपू ने प्रदेश के परिवहन मंत्री के समक्ष रखा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...