नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- Prime Focus Share: प्राइम फोकस लिमिटेड के शेयरों में आज मंगलवार को लगातार दूसरे सत्र में 10% का अपर सर्किट लगा। स्मॉलकैप शेयर बीएसई पर Rs.191.25 प्रति शेयर तक पहुंच गया। यह लगातार चौथे दिन की तेजी है, जिसे मजबूत वॉल्यूम्स का सहारा मिला। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। NSE के ब्लॉक डील डेटा के अनुसार, दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला की कंपनी सिंगुलैरिटी लार्ज वैल्यू फंड I, II और III ने 62.5 लाख शेयर खरीदे। यह कंपनी में 2.01% हिस्सेदारी के बराबर है। यह डील Rs.142.55 प्रति शेयर की दर से 5 सितंबर को हुई। बता दें कि बॉलीवुड रणबीर कपूर के पास भी कंपनी के शेयर हैं।क्या है डिटेल प्राइम फोकस में जहां एक तरफ दिग्गज भारतीय निवेशकों ने बड़ी खरीदारी की है, वहीं दूसरी तरफ विदेशी निवेशकों ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम की ...