नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- रणबीर कपूर, काजोल और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों के साथ काम कर चुके इस एक्टर ने अपने जीवन में बहुत कठिन दौर देखा है। इस एक्टर के जीवन में एक वक्त ऐसा था जब घर में खाने के लिए पैसे नहीं होते थे, बिजली नहीं होती थी क्योंकि उनके पिता 6 महीने तक बिजली का बिल नहीं भर पाए थे। इस एक्टर का पहला टीवी सीरियल तो सुपरहिट था, लेकिन एक्टर की पहली फिल्म फ्लॉप थी। इसके बाद इस एक्टर को अशुभ का टैग मिला है। 1998 में मिला पहला टीवी शो हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो एक्टर हैं जिशु सेनगुप्ता। हाल ही में जिशु सेनगुप्ता की सीरीज द ट्रायल का सीजन 2 रिलीज हुआ है। जिशु ने स्क्रीन के साथ खास बातचीत में अपने पुराने दिनों को याद किया। साल 1998 में जिशु को पहला शो मिला। इसके लिए उन्हें 250 रुपये पर डे मिलते थे। उन्होंने कहा, बहुत से लोग अपन...