नई दिल्ली, जून 9 -- बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। दोनों पिछले काफी समय से अपने नए घर में जाने के लिए बेताब थे। ऐसे में अब उनका नया सपनों का आशियाना बनकर तैयार हो गया है। रणबीर और आलिया को इस घर के तैयार होने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में अब उनका नया घर बनकर तैयार है। रणबीर-आलिया के इस आलीशान घर की पहली झलक भी सामने आ चुकी है। उनके नए घर का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।दादी के नाम पर रखा बंगले का नाम रणबीर कपूर के बंगले का नाम कृष्णा राज बंगला है, जो उनकी दिवंगत दादी कृष्णा राज कपूर के नाम पर रखा गया है। इस 4 मंजिला घर की खूबसूरती बस देखते ही बन रही है। इस आलीशान घर का वीडियो पैपराजी विरल भयानी ने शेयर किया है। सामने आए वीडियो क्लिप में बंगले के पूरी तरह से तैयार हिस्से ...