कानपुर, जून 15 -- बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने वर्ष 2025-26 सत्र के घरेलू क्रिकेट का कैलेण्डर जारी कर दिया है। इसके तहत देश की सबसे बड़ी घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 15 अक्तूबर से होगी। यह ट्रॉफी इस बार भी दो चरणों में खेली जाएगी। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश को इस साल एलीट ग्रुप ए में रखा गया है। एलीट ग्रुप-ए में उत्तर प्रदेश व विजेता टीम विदर्भ के अलावा तमिलनाडु, बड़ौदा, झारखंड, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश और नागालैंड शामिल हैं। उत्तर प्रदेश की टीम पिछले सीजन में एलीट ग्रुप-सी में शामिल थी। तब टीम ग्रुप में शामिल आठ टीमों में छठवें स्थान पर रही थी। उप्र ने सात मैच में सिर्फ एक में जीत दर्ज की थी। जबकि एक हार व पांच मैच ड्रा रहे थे। तत्कालीन कोच सुनील जोशी का कार्यकाल पूरा हो चुका है और उम्मीद है कि टीम इस बार न...