रामनगर, अक्टूबर 27 -- रामनगर, संवाददाता। रामनगर के कौशिकी किक्रेट मैदान पर खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। तीसरे दिन 122 रनों से आगे खेलते हुए उत्तराखंड ने पांच विकेट पर 310 रन बनाए। मौसम को देखते हुए समय से पहले ही मैच को रोक दिया गया। रविवार को उत्तराखंड की टीम ने खेल समाप्त होने तक 50 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए थे। सोमवार को उत्तराखंड की टीम रेलवे के 211 रनों का पीछा करने उतरी। बल्लेबाज युवराज सिंह 92 और भूपेन लालवानी 78 रन बनाकर आउट हुए। जबकि मैदान पर शाश्वत डंगवाल 21 और सूचित 14 रनों पर नबादा खेल रहे हैं। अभी भी उत्तराखंड 23 रनों से रेलवे से पीछे है। रेलवे की ओर से कुनाल यादव ने तीन, हिमांशु सागवान और जेए खान ने एक-एक विकेट लिए। मंगलवार को मैच का अंतिम दिन है। उत्तराखंड की टीम चाहेगी...