बागपत, जनवरी 13 -- चांदीनगर। रटौल कस्बे के मेन बाजार में एकता क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग ने शिकायत के बाद छापेमारी की जहां चैकिग के दौरान एक्सपाइरी दवाईयां मिली। डिप्टी सीएमओ डाक्टर ताहिर ने बताया की क्लीनिक संचालक को दो दिन का समय कागजात दिखाने को दिया गया है कागज न दिखानें पर कानूनी कारवाही की जायेगी। रटौल के मेन बाजार में एकता क्लीनिक के नाम से एक चिकित्सक का क्लीनिक है जिसकी शिकायत करते हुए बताया आरोप लगाया गया था कि एकता क्लीनिक पर अवैध और एक्सपाइरी दवाईयां डॉक्टर बेच रहा है इसके अलावा सरकारी दवाईयां बेचने का भी आरोप लगा था। मंगलवार को डिप्टी सीएमओ डाक्टर ताहिर, फार्मासिस्ट धर्मेंद्र मय टीम के मौकें फर पहुंचे तो डॉक्टर क्लीनिक चलाता हुआ मिला जहां जांच में एक्सपाइरी दवाईयां व प्रतिबंधित दवाईयां मिली जिसके बाद डाक्टर से क्लीनिक और अन्य...