बुलंदशहर, जनवरी 4 -- रविवार को रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन धूमधाम के साथ हुआ। समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय शर्मा विधायक अनूपशहर रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने माता सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। प्रतियोगिता में केशव सदन, माधव सदन, मधुकर सदन तथा सुदर्शन सदन के खिलाड़ियों ने सहभागिता की, कबड्डी जूनियर वर्ग में सुदर्शन हाउस ने मधुकर हाउस को हराया, कबड्डी सीनियर वर्ग में केशव हाउस ने माधव हाउस को हराया , बैडमिंटन में मधुकर सदन के खिलाड़ियों का दबदबा रहा, खो-खो खेल में सीनियर वर्ग में मधुकर हाउस ने जीत दर्ज की। टेबल टेनिस सुदर्शन हाउस ने केशव हाउस को हराया, ऊंची कूद में ऋषभ अत्री ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, तथा जूनियर वर्ग में अंशु मौर्य ने प्र...