बांका, अगस्त 14 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। स्थानीय डीएन सिंह महाविद्यालय भूसिया के एनएसएस व एनसीसी स्वयंसेवकों ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान एनसीसी व एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने भारत माता के सम्मान में जयकारे लगाए। भारत माता के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। तिरंगा यात्रा मुख्य सड़क मार्ग से भूसिया मार्ग होते हुए वापस महाविद्यालय पहुंचा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ महेंद्र प्रसाद सिंह ने तिरंगा झंडा देकर किया। तिरंगा यात्रा में शामिल छात्र-छात्राओं का नेतृत्व एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...