बेगुसराय, अक्टूबर 11 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के रजौड़ गांव में आपसी रंजिश में हुई मारपीट में एक पक्ष से दो महिला व एक पुरुष समेत तीन लोग घायल हुए हैं। जबकि, दूसरे पक्ष से एक महिला घायल हुई है। प्रथम पक्ष के घायल में सूरजी देवी पति उपेंद्र दास, योगेंद्र दास तथा पिंकी देवी शामिल हैं जबकि द्वितीय पक्ष से घायल में सीता देवी हैं। इसको लेकर दोनों पक्ष ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रथम पक्ष से आवेदक सूरजी देवी ने नंदलाल दास, अंकित कुमार एवं सीता देवी समेत छह लोगों को नामजद किया है। जबकि द्वितीय पक्ष से घायल सीता देवी पति राम पदारथ दास ने योगेंद्र दास, सूरजी देवी समेत नौ लोगों को नामजद किया है। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि दोनों में मारपीट की घटना 29 सितंबर 2025 को हुई है। दोनों पक्ष इलाज के बाद सामाजिक ...