फरीदाबाद, दिसम्बर 24 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। थाना सेक्टर-58 की पुलिस ने हथौड़ों से हमला कर युवक को लहूलुहान करनेके मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरापियों ने 21 दिसंबरको यह हमला किया था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राजीव कॉलोनी निवासी राहुल ने बताया था कि 21दिसंबर को वह सेक्टर-8 सब्जी मंडी में सब्जी बेचने जा रहा था। जब वह राजीव कॉलोनी से निकलकर नाले के पास पहुंचा तो कुछ युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और रॉड व हथौड़े से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। शिकायत मिलने के बाद थाना सेक्टर-58 पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर-58 की टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए राजीव कॉलोनी निवासी केशव कुमार , योगेश कुमार सचिन और बिल्ला खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि ...