दरभंगा, अक्टूबर 5 -- दरभंगा। डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में शनिवार को एक जख्मी किशोर को इलाज के लिए जा लाया गया। वह खून से लथपथ था। उसके सिर और चेहरे पर गहरे जख्म के निशान थे। जख्मी किशोर ने अपनी पहचान बिशनपुर थाना क्षेत्र के पंचोभ निवासी नारायण मिश्रा के पुत्र गोविंद मिश्रा के रूप में बतायी। जख्मी होने के सिलसिले में पूछने पर उसने बताया कि 12वीं की परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड में रजिस्ट्रेशन के सिलसिले में वो एमएल एकेडमी गया था। रजिस्ट्रेशन को लेकर वहां काफी भीड़ थी। उसने आरोप लगाया कि भीड़ में मौजूद छात्राओं पर कुछ छात्र फब्तियां कस रहे थे। विरोध करने पर उन लोगों ने उसे मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। एक छात्र ने इलाज के लिए उसे डीएमसीएच पहुंचाया। गोविंद को इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचाने वाले छात्र प्रत्यूष कुमार ने बताया कि वो भी रजिस्ट्...