गंगापार, जून 19 -- क्षेत्र के शहाबपुर कोहरान गांव में पड़ोसियों ने दलित के खेत पर कब्जा कर लिया। रजिस्ट्री का दबाव बनाने लगे। इनकार पर परिजनों की जमकर पिटाई की। पिटाई की सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन आरोप है कि थाने में दबंग पक्ष का पहले मुकदमा लिखा गया पीड़ित पक्ष का दो दिन बाद मुकदमा दर्ज हुआ। जबकि पीड़ित पक्ष से एक की हालत नाजुक बनी हुई है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के शहाबपुर कोहरान गांव निवासी रूपचंद के अनुसार उसकी गांव में ही सड़क पर खेत है। उस पर गांव के ही राजाराम, ननके, नंदलाल, जगलाल आदि जो कि एक ही परिवार के हैं कब्जा कर लिए हैं। रूपचंद ने पुलिस को बताया कि 14 जून को राजाराम आदि आए और खेत की रजिस्ट्री की बात करने लगे। इनकार करने पर हमला बोल दिया। थाने पहुंचने पर पुलिस ने समझा बुझाकर मुझे घर भेज दिया। घर पहुंचने पर राजाराम पक्ष ने जानले...