फरीदाबाद, दिसम्बर 27 -- फरीदाबाद, संवाददाता। सेक्टर-12 अदालत परिसर में स्टांप पेपर बेचकर पैसे वसूल कर वही स्टांप पेपर दूसरे को बेचकर पैसे वसूलने के मामले में सेंट्रल थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। सेक्टर 31 के निवासी सुमित मिड्ढा के लीगल एडवाइजर अरुण जैन ने बताया कि सेक्टर 12 में यश वर्मा से उनके क्लाइंट सुमित मिड्ढा ने वर्ष 2021 में 10 लाख रुपए से अधिक के स्टांप पेपर खरीदे थे, जो कि उन्हें एचएसआईडीसी में कमर्शियल प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री के लिए देने थे। उन्होंने अपने पेपर एचएसआईडीसी में जमा कर दिए लेकिन काफी समय के बाद उन्हें एचएसआईडीसी के अधिकारियों ने बताया कि जो स्टैंप पेपर उन्होंने उनके कार्यालय में जमा कराए हैं, वह स्टांप पेपर किसी और के नाम से चढ़े हुए हैं यानी बेच हुए हैं। सुमित मिड्डा के लीगल एडवा...