संतकबीरनगर, अगस्त 26 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर कोतवाली खलीलाबाद गेट के पास बैनामा करने आए एक वृद्ध को उसके ही परिवार के दो खेमें में बंटे लोग खींचतान करते रहे। परिवार का एक खेमा जहां बैनामा करने से रोक रहा था, वहीं दूसरा खेमा उसे बैनामा के लिए प्रोत्साहित कर रहा था। वृद्ध के एक-एक हाथ को दोनों खेमा पकड़ कर इस कदर खींच रहा था कि वह खुद का बचाव करने में असमर्थ दिखा। तमाशा देखने को लोगों की भीड़ जुटती गई। हॉलाकि कोतवाली गेट के अंदर परिसर तक खींचतान करने लोग पहुंचे और वृद्ध जोर-जोर से चीख-चीख कर कह रहा था कि वह अपनी जमीन बेचेगा। वृद्ध की बड़ी बहू ने बताया कि उसके ससुर के चार बेटे हैं। जिसमें एक बेटे की मौत हो चुकी है। ससुर कुछ लोगों के बहकावे में आकर गांव के तीसरे व्यक्ति को अपनी जमीन बेचना...