भागलपुर, दिसम्बर 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम में इन दिनों जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने आए नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रजिस्ट्रार के अवकाश पर होने के कारण सैकड़ों प्रमाण पत्रों का निर्गत होना अटक गया है। शाखा प्रभारी विकास हरि ने बताया कि आवेदनों की सिस्टम में एंट्री पूरी कर ली गई है, लेकिन बिना रजिस्ट्रार के डिजिटल हस्ताक्षर के प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जा सकते। उन्होंने स्पष्ट किया कि रजिस्ट्रार बुधवार को छुट्टी से वापस लौट रहे हैं, जिसके बाद प्रमाण पत्र मिलने की प्रक्रिया फिर से सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...