संतकबीरनगर, जून 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के विकास खण्ड सेमरियावां क्षेत्र की ग्राम पंचायत रजापुर सरैया गांव में सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। यहां पर गांव में घुसते ही शिव मंदिर किनारे से गंदगी व बदहाली दिखने लगती है। सड़क के किनारे दोनों तरफ बनी नालियों में गंदा पानी जमा होने से सड़को पर ही बदबू आ रही है। ग्रामीणों की सुविधा के लिए गांव से बाहर बना सामुदायिक शौचालय भी बदहाली का शिकार हो गया है। नालियों की सफाई काफी दिनों से नहीं हुई है। इन सब का खामियाजा रजापुर सरैया गांव के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। चुरेब बाजार से होकर नौवा गांव होते हुए ब्लाक को जाने वाली सड़क रजापुर सरैया गांव से होकर गुजरी है। लेकिन गांव में कोई ब्रेकर न होने से अक्सर रोड किनारे बने घरों के छोटे-छोटे बच्चे गलती से सड़क पर चले जाते हैं तो ...