पीलीभीत, जनवरी 21 -- पूरनपुर। बिजली के स्मार्ट लगाने का व्यापारियों ने विरोध किया। इस पर मीटर लगाने का काम बंद कर दिया गया। व्यापारियों ने लगाए गए मीटर हटवा दिए। व्यापारी बुधवार को इस सबंध में डीएम से वार्ता करेंगे। बिजली विभाग की ओर से नगर में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का कार्य चल रहा है। मंगलवार को नगर के रजागंज की बैंड वाली गली में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे थे। जानकारी लगते ही व्यापार मंडल के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया। यही नहीं व्यापारियों ने लगाए गए मीटर भी हटवा दिए। इससे मीटर लगाने का काम बंद कर दिया गया। प्रांतीय व्यापारी नेता हंसराज गुलाटी ने बताया कि स्वेच्छा से स्मार्ट बिजली मीटर लगाने के आदेश हैं। इसके बावजूद जबरन मीटर लगाए जा रहे हैं। उन्हें हटवा दिया गया। बुधवार को व्यापारियों का एक प्रतिनिध...