बेगुसराय, सितम्बर 13 -- नावकोठी। पुलिस ने पहसारा से एक नशेड़ी रजाकपुर पंचायत के वार्ड संख्या 08 के बैजू सहनी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। वह नशे की हालत में उत्पात कर रहा था। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। गश्ती अधिकारी ने सूचना स्थल पर पहुंच कर नशेड़ी को हिरासत में ले लिया। ब्रेथ एनालाइजर से जांच के बाद शराब पीने की पुष्टि हुई। उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत सूचना दर्ज कर उसे न्यायालय में उपस्थापित किया गया। इस गिरफ्तारी में एसआई कुंदन रजक व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...