मुजफ्फर नगर, जून 17 -- रतनपुरी थाना क्षेत्र के फुलत गांव के दो भाईयों की कनपटी पर तमंचा तानकर गोली मारने की धमकी दे डाली। विरोध करने पर युवक ने दोनों भाईयों की पिटाई की। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया है।बताया गया है कि जिस युवक ने घटना को अंजाम दिया है वो कुछ दिन पूर्व मर्डर मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया है। पुलिस ने तहरीर देकर कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव फुलत निवासी शाहवेज व जुनैद पुत्र शहजाद मंगलवार को गांव के समीप रजवाहे में नहाने के लिए गए थे। नहाते समय दोनों युवक जब पटरी पर ख्डे थे तो गांव निवासी एक युवक अपने साथियों के साथ पहुंचा। आरोप है कि एक युवक ने तमंचा निकाल कर दोनों भाईयों को गोली मारने की धमकी दी। विरोध करने पर दोनों को पीटा जबकि एक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। बताया कि घटना को अंजाम देने के बा...