बुलंदशहर, दिसम्बर 22 -- पहासू के गांव गंगागढ़ के बीचोंबीच बह रहे राजवाहे में शव उतराता हुआ दिखाई देने पर लोगों में सनसनी मच गई। सोमवार अपरान्ह करीब चार बजे ग्रामीणों ने राजवाहे में एक शव को बहते हुए देखा। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला तथा शिनाख्त की कोशिश की। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गंगागढ़ के राजवाहे में पीछे से भरा हुआ शव मिला है,शव की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...