गोपालगंज, नवम्बर 3 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। जिला उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को जादोपुर थाना क्षेत्र के रजवाही गांव के समीप से लावारिश अवस्था में रखी 480 बोतल विदेशी शराब बरामद की। शराब को गांव के एक खेत में 10 कार्टन में छिपाकर रखा गया था। सूचना मिलने पर उत्पाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शराब की बरामदगी की। हालांकि मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। विभाग ने अज्ञात तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और तस्कर की तलाश में आसपास के दियारा इलाके में सघन छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि रजवाही गांव के समीप दियारे में शराब की बड़ी खेप पहुंचने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर छापेमारी दल भेजा गया और तलाशी के दौरान शराब बरामद की गई। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपू...