भदोही, दिसम्बर 31 -- भदोही, संवाददाता। देर से ही सही नहर विभाग की तंद्रा भंग हुई। रजवाहों, माइनरों में पानी छोड़ दिया गया। इससे किसानों को बड़ी राहत मिली। गेहूं समेत अन्य रबी फसलों की सिंचाई में अन्नदाता युद्ध स्तर पर जुट गए हैं। बता दें कि रबी सीजन की सिंचाई शुरू होने से पहले नहरों की सफाई की गई थी। करीब 84.55 लाख रुपए खर्च करके 168 किलोमीटर माइनर और रजवाहा साफ करने का दावा किया गया है। जिससे कीब डेढ़ लाख किसानों को लाभ होगा। मुख्य नहर प्रयागराज के केहुनी से निकलकर वाराणसी और मिर्जापुर जिले तक जाती है। जिसकी लंबाई 74 किलोमीटर है। इसके अतिरिक्त, भदोही रजवाहा 53 किलोमीटर और सीखड़ रजवाहा 43 किलोमीटर लंबा है। इन तीनों जिलों में करीब ढाई से तीन लाख किसान इन नहरों से लाभान्वित होते हैं। रबी और खरीफ सीजन में पानी की आपूर्ति के दौरान गंदगी और गा...