बस्ती, सितम्बर 28 -- बस्ती।रजवापुर प्रकरण में तीन दिनों से तनाव की स्थिति बनी हुई है। प्रकरण में एसपी अभिनंदन ने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। सीओ संजय सिंह ने बताया कि मामले में चूक सामने आने के बाद बीट प्रभारी उप निरीक्षक अशोक चंद, सिपाही बृजेश और दीपक यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। गुरुवार को ग्राम प्रधान की तहरीर पर केस दर्ज करने के बाद प्रकरण में शनिवार को पुलिस ने दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के खिलाफ क्रास एफआईआर दर्ज कर ली। इसकी जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण गांव के पास स्थित जील्ला चौराहे पर पहुंचे और पूर्वाह्न 11 बजे से धरना शुरू कर फर्जी मुकदमे को वापस लिए जाने की मांग शुरू कर दी। हर्रैया के साथ तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। एसएच...