अमरोहा, जून 2 -- नेशनल हाईवे पर दो कारों की जबरदस्त भिड़ंत में वृद्धा की मौत हो गई, जबकि मृतका की बेटी व नातिन गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने जांच-पड़ताल की। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर शव पोस्टमार्टम को भेजा। मामले में कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र की सीमा में हाईवे पर हादसा शनिवार सुबह वेंकटेश्वरा पुलिस चौकी के पास फ्लाईओवर पर हुआ। मुरादाबाद शहर के मोहल्ला दीनदयाल नगर में पवन रस्तौगी का परिवार रहता है। वह अपनी 90 वर्षीय सास राममूर्ति देवी,पत्नी बबीता रस्तौगी व बेटी कार के साथ दूसरी कार में सवार होकर मेरठ जा रहे थे। फ्लाईओवर से गुजरते समय पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने दूसरी कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में पवन रस्तौगी बाल-बाल बच गए जब...