नई दिल्ली, मई 30 -- रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंच गई है। इसके साथ ही रजत पाटीदार के नाम एक खास उपलब्धि जुड़ गई है। रजत पाटीदार का नाम उन दिग्गजों की लिस्ट में शुमार हो गया है, जिन्होंने पहली बार कप्तानी करते हुए अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया। इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और अनिल कुंबले जैसे बड़े नाम शामिल हैं। गौरतलब है कि आरसीबी ने पहले क्वॉलीफायर में पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस मैच में आरसीबी की टीम ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए पंजाब को बुरी तरह से परास्त किया। धोनी-कुंबले का भी नामआईपीएल में पहली बार कप्तानी करते हुए टीमों को फाइनल तक ले जाने वालों की बात करें तो इसका सिलसिला शुरू होता है महेंद्र सिंह धोनी से। महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स...